BIG BREAKING : नालंदा में बिहार के मंत्री श्रवण कुमार और विधायक पर ग्रामीणों ने किया हमला, दोनों नेता जान बचाकर भागे
नालंदा : बड़ी खबर बिहार के नालंदा से है जहां हिलसा में बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और हिलसा के विधायक कृष्ण मुरारी उर्फ प्रेम मुखिया पर ग्रामीणों ने अचानक हमला कर दिया. हमले में एक सिपाही घायल हो गये. दरअसल पिछले दिनों पटना के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. इसको लेकर मंत्री और विधायक ने पीड़ित परिवार से मिलने बुधवार सुबह को हिलसा के मलावां गांव गए थे. तभी उन पर नाराज ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. जिससे किसी तरह वहां से उन सभी को जान बचाकर भागना पड़ा है. फ़िलहाल घायल सिपाही का इलाज हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में कराया जा रहा है.
गौरतलब है कि 23 अगस्त यानि शनिवार को हिलसा के मलामा गांव के लोग ऑटो में सवार होकर फतुहा गंगा स्नान के लिए जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी जिससे 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घायलों को पटना रेफर किया गया. इसी को लेकर मंत्री श्रवण कुमार और विधायक कृष्ण मुरारी उर्फ प्रेम मुखिया ने पीड़ित परिवार के परिजनों से मिलने हिलसा गांव गये थे जहां आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों पर हमला कर दिया. हमले में 1 सिपाली जख्मी हो गये और जान बचाकर सभी वहां से आ गये.