BIG BREAKING : चाईबासा में सुरक्षाबलों और नक्सली के खिलाफ मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर

Edited By:  |
big breaking big breaking

चाईबासा : बड़ी खबर चाईबासा से है जहां जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान सोनुवा थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक नक्सली को मार गिराया है. वैसे इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुवा थाना क्षेत्र जंगल में पुलिस जवानों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया गया है.

बता दें कि पश्चिम सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है. झारखंड से नक्सलियों के खात्मे के लिए डीजीपी ने चाईबासा पहुंच कर पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक कर रणनीति बनाई है. इसके लिए जिले से 3 महीने में नक्सलवाद के खात्मे के लिए डेडलाइन दिया गया है. इस डेडलाइन पर काम करते हुए झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ के जवान, कोबरा बटालियन एवं झारखंड जगुवार आदि जवान लगातार जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अभियान चला रहे हैं. इसी अभियान के क्रम में आज पुलिस एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें एक नक्सली के मारे जाने की खबर है. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.

चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट--