BIG NEWS : लालू प्रसाद को बड़ा झटका, जमीन के बदले नौकरी मामले में 11 मार्च को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के आदेश

Edited By:  |
 Big blow to Lalu Prasad  Big blow to Lalu Prasad

NEW DELHI : दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने जमीन के बदले नौकरी घोटाले में सभी आरोपियों को 11 मार्च को पेश होने का आदेश दिया है। सीबीआई की फाइनल चार्जशीट दाखिल होने के बाद यह फैसला आया है, जिससे लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

कोर्ट ने सभी आरोपियों को भेजा समन

सीबीआई ने इस मामले में अपनी फाइनल चार्जशीट दाखिल कर दी है, जिसके आधार पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव और बेटियां मीसा भारती व हेमा यादव सहित सभी आरोपियों को समन जारी किया है।

क्या है जमीन के बदले नौकरी मामला?

यह मामला 2004 से 2009 के बीच का है, जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे। आरोप है कि इस दौरान रेलवे में कई लोगों को बिना किसी आधिकारिक विज्ञापन के नौकरियां दी गईं। बदले में उनसे या उनके परिजनों से जमीनें ली गईं, जिन्हें बाद में लालू परिवार के सदस्यों के नाम कर दिया गया। सीबीआई की जांच में यह भी सामने आया कि रेलवे ग्रुप 'डी' में नौकरी के बदले जिन लोगों ने जमीन दी, उनकी रजिस्ट्री राबड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव और एके इंफोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी के नाम पर की गई।

तेज प्रताप यादव को भी कोर्ट में पेश होने का आदेश

इस मामले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने भी जांच की थी और 20 जनवरी 2024 को दिल्ली व पटना में तेजस्वी यादव से 10 घंटे से अधिक पूछताछ की गई थी। तेज प्रताप यादव को भी पहले समन भेजा गया था, जिसके बाद वे 7 अक्टूबर को पहली बार कोर्ट में पेश हुए थे। अब उन्हें फिर से कोर्ट में उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

क्या कहती है चार्जशीट?

सीबीआई की चार्जशीट के अनुसार, लालू यादव और उनके परिवार ने रेलवे में नौकरी देने के बदले कई लोगों से जमीन अपने नाम करवाई। जांच एजेंसी ने यह भी बताया कि यह सौदा बाजार मूल्य से बहुत कम दरों पर किया गया।

पिछली सुनवाई में मिली थी जमानत

7 अक्टूबर 2023 को हुई सुनवाई में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सभी 9 आरोपियों को 1-1 लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी थी। लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए अब कोर्ट ने सभी आरोपियों को फिर से पेश होने के लिए कहा है।

विपक्ष का लालू परिवार पर हमला

इस मामले को लेकर विपक्ष लगातार आरजेडी और लालू परिवार पर हमलावर है। बीजेपी और जदयू ने इस मुद्दे को भ्रष्टाचार से जोड़ते हुए लालू परिवार पर निशाना साधा है। अब 11 मार्च की सुनवाई बेहद अहम मानी जा रही है। क्या लालू परिवार को कोर्ट से राहत मिलेगी, या जांच एजेंसियां उनके खिलाफ और सख्त रुख अपनाएंगी? इस पर पूरे देश की निगाहें टिकी रहेंगी।