भोजपुरी फिल्म का कुरुक्षेत्र" का फर्स्ट लुक Out : धोती पहने साउथ लुक में नज़र आये यश कुमार, दिखा धांसू अंदाज

Edited By:  |
bhojpuri film kurukshetra ka first look out, superstar yash kumar ka dikha dhandu andaj  bhojpuri film kurukshetra ka first look out, superstar yash kumar ka dikha dhandu andaj

DESK : भोजपुरी स्क्रीन के यूनिक एक्शन स्टार यश कुमार जल्द ही भोजपुरी फिल्म "कुरुक्षेत्र" में नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म का फर्स्ट लुक आज आउट हुआ है. इसमें यश कुमार साउथ फिल्मों के हीरो जैसी लुक में नज़र आये हैं. यश कुमार एंटरटेनमेंट व निधि मिश्रा निर्मित फिल्म "कुरुक्षेत्र" के निर्देशक सुजीत वर्मा हैं.



फिल्म में नाम के अनुसार ही एक कम्प्लीट एक्शन का डोज लेकर आने वाली है. यश कुमार स्टारर इस फिल्म में एक बार फिर से रक्षा गुप्ता लीड रोल में होंगी, जिनके साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों में बेहद पसंद किया जाता रहा है. फिल्म "कुरुक्षेत्र" को लेकर यश कुमार ने बताया कि फिल्म का फर्स्ट लुक बेहद आकर्षक है. फिल्म इससे भी जानदार और रोमांच वाली होगी. अधर्म के खिलाफ जिस तरह से धर्म की लड़ाई लड़ी गयी थी, उसी तरह जीवन के इस "कुरुक्षेत्र" की यह कहानी है. कहानी के बारे में अभी जिक्र करना सही नहीं रहेगा, लेकिन इतना जरुर कहूँगा कि हमारी यह फिल्म दर्शकों का हर मायने में मनोरंजन करेगी. फिल्म में सभी कलाकारों ने अच्छा काम किया है. उम्मीद है जब यह फिल्म रिलीज होगी, उन्हें बेहद मजा आने वाला है.


फिल्म के निर्देशक सुजीत वर्मा ने भी फिल्म को लेकर अपना उत्साह दिखाया और कहा कि यश कुमार की खुबसुरत फिल्मों की श्रृखंला में यह एक और फिल्म है. यह फिल्म समाज और परिवार के बीच की कहानी को दर्शाने वाली है. फिल्म के गाने और संवाद दर्शकों के दिल को छूने वाले हैं. हमारी फिल्म की सभी कास्ट इसको लेकर आशान्वित है कि दर्शकों का प्यार और आशीर्वाद खूब मिलेगा.


बता दें कि यश कुमार एंटरटेनमेंट प्रस्तुत फिल्म "कुरुक्षेत्र" में यश कुमार और रक्षा गुप्ता के साथ प्राची सिंह, सोनल त्रिवेदी, सृष्टि मिश्रा, सुशील सिंह, देव सिंह, रेयांश सिंहानिया, सुबोध सेठ, बालेश्वर सिंह, राधे मिश्रा, धनंजय सिंह, विलास, योगांत पांडेय और यादरेंद्र यादव मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म के लेखक राकेश त्रपाठी हैं. गीतकार धरम हिन्दुस्तानी और शेखर मधुर हैं. संगीत साजन मिश्रा का है. छायांकन जहाँगीर सैय्यद का है. एक्शन प्रदीप खड़का का है. कोरियोग्राफर प्रवीन सेलार और दिलीप मिश्त्री हैं. कार्यकारी निर्माता शैलेन्द्र सिंह हैं. पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं.