भोजपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : अवैध हथियारों के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार, पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी पुलिस

Edited By:  |
 Bhojpur police got big success  Bhojpur police got big success

ARA : भोजपुर पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है, जहां आयर थाना क्षेत्र में बड़ी घटना का अंजाम देने से पूर्व तीन अपराधियों को अवैध हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।

गुप्त सूचना के आधार पर आयर थाना क्षेत्र में एक कार में सवार होकर जा रहे अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के दिशा-निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया और फिर त्वरित कार्रवाई करते हुए आयर थाना क्षेत्र के इसाढी से बालीगांव जाने वाली पक्की सड़क पर सघन वाहन चेकिंग की गई।

चेकिंग के दौरान ही एक कार पर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। विधिवत तलाशी ली गयी तो उनके पास से एक राइफल, एक देसी कट्टा, 23 जिंदा कारतूस, दो मैगजीन और दो मोबाइल फोन बरामद किया गया। इसके बाद आयर थाना में कांड दर्ज करते हुए गिरफ्तार अपराधियों को आगे की कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार अपराधी प्रेमचंद सिंह, पिता राम तपस्या सिंह, घर कुसमा, थाना आयर, राजेश सिंह, पिता स्व. तिलक सिंह, घर कुसमा, थाना आयर, राम लड्डू कुमार, पिता सुग्रीव राम, घर कुसमा, थाना आयर, जिला भोजपुर का निवासी बताया जा रहा है। इस संदर्भ में भोजपुरी के एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई है और अपराधियों के इतिहास को खंगाला जा रहा है।

(आरा से विवेक कुमार की रिपोर्ट)