एक परिवार तीन जिम्मेवारी : भोजपुर के अगिआंव पंचायत के एक परिवार ने मुखिया,पंचायत समिति और जिला परिषद की सीट पर किया कब्जा

Edited By:  |
BHOJPUR ME eK PARIWR NE MUKHIYA PANCBHYAT SAMITI AUR JILA PARISHAD PER SADHA NISHANA BHOJPUR ME eK PARIWR NE MUKHIYA PANCBHYAT SAMITI AUR JILA PARISHAD PER SADHA NISHANA

PATNA:- बिहार पंचायत चुनाव में भोजपुर जिला के दो विधायक किरण देवी और अरूण यादव के रिश्तेदार को हार का सामना करना पड़ा है वहीं इस जिले के अगिआंव प्रखंड क्षेत्र के एक परिवार के तीन सदस्यों ने तीन पदों पर कब्जा जमा लिया है।इस प्रखंड के लसाढ़ी गांव निवासी योगेश्वर सिंह का परिवार में तीहरी खुशी है।

योगेश्वर सिंह के दो बेटों और एक बहु ने पंचायत चुनाव में बाजी मारी है और मुखिया,पंचायत समिति एवं जिला पार्षद के चुनाव में विरोधियों को मात दी है।योगेश्वर सिंह के बड़े पुत्र मुकेश सिंह बरुणा पश्चिमी निर्वाचन क्षेत्र संख्या-5 से पंचायत समिति सदस्य चुने गए हैं मुकेश सिंह की पत्नी फूलवंती देवी ने अगिआंव प्रखंड के क्षेत्र संख्या 19 से जिला परिषद सदस्य चुनी गई है और योगेश्वर सिंह के सबसे छोटे पुत्र भूपेंद्र सिंह नारायणपुर पंचायत से मुखिया चुने गए।फूलवंती देवी निवर्तमान जिला परिषद सदस्य के साथ जिला परिषद के उपाध्यक्ष भी रह चुकी है । परिवार में तीनों सदस्यों के जितने के बाद खुशी की लहर है ।

वहीं एक साथ तीन पदों पर परिवार को मिली जाते के बाद हर तरफ से बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं इस परिवार के राजनीति में बढते प्रभाव की भी चर्चा हो रही है,क्योकि इस पंचायत चुनाव में अधिकांश निवर्तमान जनप्रतिनिधि अपना चुनाव हार जा रहें हैं पर फूलवंती देवी का परिवार ने सिर्फ पुरानी सीट को बचाने में कामयाब रहा है बल्कि मुखिया और पंचायत समिति की सीट पर भी कब्जा कर लिया है।


Copy