भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की जयंती आज : RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद ने दी श्रद्धांजलि, कहा-हमें कर्पूरी जी के विचारों के अनुरुप अंतिम पायदान के लोगों को हक व अधिकार दिलाना होगा

Edited By:  |
bharat ratna karpuri thakur ki jayanti aaj bharat ratna karpuri thakur ki jayanti aaj

पटना : आज भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101 वीं जयंती मनाई जा रही है. इस मौके पर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद समेत उपस्थित सभी नेताओं ने पार्टी कार्यालय में जननायक कर्पूरी ठाकुर के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में समाजवादी नेता एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 101वीं जयन्ती समारोह में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद जी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थिति हुए. इस जयंती समारोह की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने की.

इस अवसर पर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों के अनुरूप हासिये के समूहों के उत्थान के लिए काम करने का आह्वान किया और उनके प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया.

उन्होंने कहा कि हमलोग जननायक कर्पूरी ठाकुर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को गाँव-गाँव और सभी घरों तक पहुंचाएंगे. उन्होंने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी ने जीवनपर्यंत गरीबों, किसानों, मजदूरों, बेरोजगारों एवं वंचित समाज के बड़ी समूहों के लिए संघर्षरत रहे. अपने मुख्यमंत्रीत्व काल में पिछड़ों, अतिपिछड़ों के विशेष अवसर के सिद्धांत को संविधान के आधार पर कानून बनाकर मजबूती प्रदान की.

लालू प्रसाद जी ने आगे कहा कि जब तक समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति को हक और अधिकार नहीं मिल जाता है,तब तक राष्ट्रीय जनता दल के नेता और कार्यकर्ता चैन से नहीं बैठेंगे. शोषितों,वंचितों,पिछड़ों,अति पिछड़ों,महिलाओं और अल्पसंख्यकों के साथ हर वर्गों के हक और अधिकार के प्रति हमें सजग रहना होगा और आने वाले समय में बिहार में परिवर्तन की लड़ाई में तेजस्वी प्रसाद यादव के हाथों को मजबूती प्रदान करने के लिए इन वर्गों के बीच जाना होगा और उनको बताना होगा कि राष्ट्रीय जनता दल ही सही मायने में कर्पूरी जी के विचारों का वाहक है.

इस अवसर पर माल्यार्पण करने वालों में लोकसभा सांसद डॉ. मीसा भारती, बिहार विधान परिषद के पूर्व उप सभापति डॉ. रामचन्द्र पूर्वे, पूर्व सांसद विजय कृष्ण, राष्ट्रीय महासचिव बीनू यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. तनवीर हसन, सतीश कुमार, सुरेश पासवान, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, सारिका पासवान, अरूण कुमार यादव, प्रमोद कुमार सिन्हा, प्रदेश महासचिव बल्ली यादव, खुर्शीद आलम सिद्दिकी, भाई अरूण कुमार, प्रमोद कुमार राम, नन्दू यादव, संजय यादव, सतीश कुमार गुप्ता, प्रदीप मेहता, राजेश पाल, विनोद यादव, संटू कुमार यादव, कुमार उदय प्रताप यादव, प्रदेश सचिव सरदार रंजीत सिंह, पी0 के0 चैधरी, उपेन्द्र चन्द्रवंशी, गणेश कुमार यादव, रतन कुमार यादव, अर्चना यादव, प्रो0 राजेन्द्र सिंह, गीता पासवान, संध्या राय, मुन्नी माधवी, प्रो0 माया गुप्ता, निरंजन कुमार चन्द्रवंशी, डॉ. शारदा यादव, मृत्युंजय कुमार यादव, दीपक कुमार मांझी, शिवनारायण यादव, रिंकु यादव, शंभू राय सहित सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित नेताओं ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित की.