15 छक्के और 5 चौके... : 22 गज की पट्टी पर इस बल्लेबाज ने मचायी धूम, तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड, क्रिकेट वर्ल्ड हैरान

Edited By:  |
 Bhanu Paniya glory in Syed Mushtaq Ali Trophy  Bhanu Paniya glory in Syed Mushtaq Ali Trophy

Bhanu Pania :37 छक्के और 349 रन...। जी हां, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में क्रुणाल पांड्या की टीम ने विरोधी खेमे में हलचल मचा दी और पूरे ग्राउंड पर छक्कों की बरसात कर एक नया इतिहास रच दिया। बड़ी बात ये है कि इस धुआंधार प्रदर्शन में कई बल्लेबाजों ने धांसू बल्लेबाजी की लेकिन एक खास खिलाड़ी ने सभी का दिल जीत लिया।

22 गज की पट्टी पर भानु पनिया की धूम

जी हां, उसका नाम है - भानु पनिया (Bhanu Pania), जिन्होंने बड़ौदा की टीम की तरफ से खेलते हुए सिक्किम के खिलाफ सबसे ज़्यादा 51 गेंदों पर नाबाद 134 रन बनाए। खास बात ये है कि उन्होंने मात्र 42 गेंदों पर ही शतक ठोक डाला। इस पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके और 15 छक्के लगाकर बॉलर्स की बखिया उधेड़ दी। वे अंत तक नॉट आउट रहे।

विरोधी गेंदबाजों को दिया रगड़

इसके साथ ही शिवालिक शर्मा ने 17 गेंदों पर 53 रन बनाए। वहीं, अभिमन्यु सिंह ने 17 गेंदों पर 55 रन, विष्णु सोलंकी ने 16 गेंदों पर 50 रन बनाए और बहती गंगा में अपने हाथ धोए। इन सभी बल्लेबाजों के धांसू प्रदर्शन के बाद बड़ौदा की टीम ने सिक्किम के ख़िलाफ़ 349 रनों का विशाल स्कोर बनाते हुए T20 के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस पारी के साथ बड़ौदा ने ज़िम्बाब्वे के 344 रनों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए T20 में सबसे बड़ा टीम स्कोर बनाने का नया रिकॉर्ड बना लिया है।

तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड

बड़ौदा की टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अद्वितीय प्रदर्शन करते हुए टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया। उन्होंने अपनी पारी में कुल 37 छक्के लगाए, जो किसी भी टी20 पारी में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले यह रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के नाम था, जिसने गाम्बिया के खिलाफ 27 छक्के मारे थे।

इस मैच में कुल 37 छक्कों की बारिश हुई, जो किसी टी20 मैच की दोनों पारियों को मिलाकर पांचवें सबसे बड़े आंकड़े हैं। अगर सिक्किम अपनी पारी में 6 और छक्के लगा लेता, तो यह मैच कुल छक्कों के मामले में भी नया रिकॉर्ड बना सकता था।

बड़ौदा के इस प्रदर्शन ने ग्रुप बी में नॉकआउट की दौड़ को और भी रोमांचक बना दिया है। तीन टीमें 20 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं, लेकिन बड़ौदा का यह बड़ा स्कोर उनके नेट रन रेट को मजबूत करने में मदद करेगा, जिससे उनकी स्थिति और बेहतर हो जाएगी। इस ऐतिहासिक मैच के बाद बड़ौदा की टीम ने दर्शकों को यादगार क्रिकेट का तोहफा दिया है और खुद को खिताब की मजबूत दावेदार के रूप में पेश किया है।