भालू ने किया गश्ती दल पर हमला : वनकर्मी की हालत नाजुक, VTR में मचा हड़कंप
Edited By:
|
Updated :20 Aug, 2022, 12:07 PM(IST)
Reported By:
बगहा : बड़ी खबर है पश्चिम चम्पारण से जहां वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में गश्ती के दौरान ही वनकर्मी पर भालू ने हमला बोल दिया है। इस हमले में वनकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। साथी सहकर्मियों ने घायल युवक को आननफानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।
मामला बगहा स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के गोनौली क्षेत्र के सखुअनवा में गश्ती दल पर भालू के हमले से एक वनकर्मी बुरी तरह घायल हो गया है। इस हमले में चंपापुर गोनौली के शिवनाहा गांव निवासी मोहन कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिन्हें पीएचसी हर्नाटांड़ में इलाज के बाद अनुमंडलीय अस्पताल में रेफर किया गया है जहाँ स्थिति नाजुक बनी है। वहीँ इस घटना के बाद जंगल मे ड्यूटी कर रहे वनकर्मियों में काफी रोष है ।