भक्तों में काफी उत्सुकता : बासुकीनाथ आने वाले श्रद्धालुओं को लंबे समय के बाद पातालगंगा का हो पाएगा दर्शन

Edited By:  |
Reported By:
bhakton mai kaafi utsukta bhakton mai kaafi utsukta

दुमका : खबर है दुमका की जहां जिले के बासुकीनाथधाम स्थित शिवगंगा सरोवर में पातालगंगा का दर्शन श्रद्धालु कर रहे हैं. पाताल गंगा का दर्शन के लिए लोगों को करीब 10 वर्ष का इंतजार करना पड़ा. यह पातालगंगा शिवगंगा के बीचोबीच कुंड के बीच में पड़ता है.


जब भी शिवगंगा की सफाई होती है तब पताल गंगा का श्रद्धालुओं को दर्शन हो पाता है. शिवगंगा की तलहटी में स्थापित कुंड में भगवान शिव और माता पार्वती की प्रतिमा के दर्शन होते हैं.

ऐसी मान्यता है कि करीब 300 साल पूर्व जब शिवगंगा सरोवर नहीं था तो उस समय वहां एक कुंड था. उसी कुंड में शिव लिंग था जिसकी पूजा होती थी. उस शिवलिंग को लोग पाताल बाबा के नाम से पुकारते हैं. आज शिवगंगा की सफाई के दौरान पाताल बाबा के दर्शन करने श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी है. इसके पूर्व 2003, 2008 , 2013 में भी पाताल बाबा के दर्शन हुए थे.


Copy