भाजपा ऑफिस रांची में तिरंगा ध्वज स्टॉल का उद्घाटन : महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा, राष्ट्र जागरण का अभियान है हर घर तिरंगा कार्यक्रम
रांची : भाजपा प्रदेश कार्यालय रांची में सोमवार को तिरंगा ध्वज स्टॉल का फीता काट कर एवं नारियल फोड़कर उद्घाटन किया गया. इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष विकास प्रीतम,प्रदेश महामंत्री मनोज कुमार सिंह,प्रदेश कार्यालय मंत्री हेमंत दास,प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक,प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत महतो,राफिया नाज,राहुल अवस्थी,विवेक विकास,तारिक इमरान,मृत्युंजय पाठक,गुरविंदर सेठी,संजय चौधरी,संजय जायसवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश संगठन के महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरा देश स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लगातार चौथे वर्ष हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. कर्मवीर सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम राष्ट्र जागरण का ऐतिहासिक कार्यक्रम है. प्रत्येक भारत वासी आजादी के आंदोलन में जान की बाजी लगाने वाले लाखों स्वतंत्रता सेनानियों शहीदों को तिरंगा लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता है , नमन करता है. राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भारत की आन बान और शान है. इसको अपने अपने घरों पर लगाकर हर भारतवासी गौरवान्वित महसूस करता है.
उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता हर घर तक ध्वज पहुंचे, इसकी चिंता करते हैं. प्रदेश कार्यालय में तिरंगा ध्वज आम नागरिक की सुविधा के लिए सशुल्क उपलब्ध है. उन्होंने आह्वान किया कि प्रत्येक नागरिक अपने घरों पर तिरंगा अवश्य लगाएं और लगाने के लिए प्रेरित भी करें. उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को भारत की आजादी की लड़ाई एवं लाखों शहादत से परिचित कराना हम सभी का दायित्व है.