भाजपा ने DGP मामले पर राज्य सरकार पर बोला हमला : बाबूलाल मरांडी ने कहा-हेमंत सरकार भ्रष्टाचार छिपाने के लिए नियमों की उड़ा रही धज्जियां

Edited By:  |
bhajpa ne dgp mamle per rajya sarkaar per bola hamla bhajpa ne dgp mamle per rajya sarkaar per bola hamla

रांची : झारखंड के पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता के पद पर बने रहने को लेकर भाजपा ने एक बार फिर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रेस वार्ता कर खुलासा किया है कि केंद्र सरकार ने 22 अप्रैल को पत्र लिखकर अनुराग गुप्ता को 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त करने का निर्देश दिया था,लेकिन हेमंत सोरेन सरकार ने इसे अनदेखा कर दिया.

बाबूलाल मरांडी ने दावा किया है कि डीजीपी के कार्यकाल में कोयला चोरी के मामले बढ़े हैं और यह धनराशि सीएम हेमंत सोरेन तक पहुंच रही है. उन्होंने कहा, "अनुराग गुप्ता पर कई आरोप लगे हैं. हेमंत सरकार भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए नियमों की धज्जियां उड़ा रही है." मरांडी ने यह भी याद दिलाया कि 2022 से पहले हेमंत सरकार ने ही अनुराग गुप्ता को 26 महीने तक निलंबित रखा था.

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अपने पत्र में स्पष्ट किया था कि सेवानिवृत्ति तिथि के बाद गुप्ता को पद पर बनाए रखना वैध नहीं है. बाबूलाल ने कहा हेमंत सरकार भ्रष्टाचार के आरोपों को छिपाने के लिए डीजीपी को पद पर बनाए हुए हैं. केंद्र के पत्र को अनदेखा करना संवैधानिक मर्यादाओं का उल्लंघन है.

रांची से विशाल की रिपोर्ट---