हथियार समेत गिरफ्तार : भागलपुर की सजौर पुलिस ने अवैध मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन
Bhagalpur:-अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन भागलपुर पुलिस ने किया है.संचालक मोहम्मद एकराम की गिरफ्तार किया गया है और मौके से काफी संख्या में हथियार एवं अर्धनिर्मित समान और हथियार बनाने का कई उपकरण भी बरामद किया गया है.
यह पूरी कार्रवाई भागलपुर के सजौर थाना क्षेत्र अंतर्गत दौना गांव में हुई है.बताया जा रहा है कि सजौर थाना क्षेत्र के दौना गांव में विगत कई वर्षों से एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री मोहम्मद एकराम द्वारा अपने घर में चलाया जा रहा था, जहां भारी संख्या में अवैध हथियार का निर्माण हो रहा था,जिसे वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम के निर्देश पर विधि व्यवस्था डीएसपी डाॕक्टर गौरव कुमार के नेतृत्व में सजौर थाना एवं बज्रा टीम की संयुक्त टीम द्वारा मोहम्मद एकराम के घर पर छापेमारी की गयी, जहां भारी मात्रा में अर्धनिर्मित समान,एक देशी कट्टा ,तीन जिंदा कारतूस सहित काफी संख्या हथियार बनाने का कई उपकरण बरामद किया है, इसके साथ ही चलाये जा रहे अवैध मिनी गन फैक्ट्री के संचालक मोहम्मद एकराम को भी मौके पर से पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं विधि व्यवस्था डीएसपी डाॕक्टर गौरव कुमार ने बताया कि सजौर थाना क्षेत्र के दौना गांव में मोहम्मद एकराम द्वारा अपने घर में अवैध रूप से हथियार बनाने का काम कर रहा था जिसे काफी संख्या में अर्धनिर्मित समान और भारी संख्या में हथियार बनाने का कई उपकरण भी बरामद किया गया है, इसके साथ ही हथियार बनाने वाले अन्य सहयोगीयों को भी चिन्हित किया जा रहा है जिसे जल्द ही गिरफ्तार किया जायगा।