भागलपुर की महिलाओं को सीएम की सौगात : लाभुकों के खाते में पहुँचे ₹10,000 , टाउन हॉल में ऑनलाइन सुना पीएम का संवाद

Edited By:  |
bhagalpur ki mahilaon ko cm ki saugaat bhagalpur ki mahilaon ko cm ki saugaat

भागलपुर : मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत जिले की 2 लाख 16 हजार महिलाओं के खाते में ₹10,000 की राशि डीबीटी के माध्यम से भेजी गई. इसके लिए टाउन हॉल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त हिमांशु कुमार राय, जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष मिथुन कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान टाउन हॉल में उपस्थित महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संवाद भी ऑनलाइन माध्यम से सुना.

पीएम के संबोधन को सुनकर महिलाओं में विशेष उत्साह देखा गया. खाते में राशि आने का संदेश जैसे ही मोबाइल पर पहुँचा टाउन हॉल तालियों से गूंज उठा. महिलाओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस राशि से वे रोजगार के नए साधन खड़ी करेंगी और आत्मनिर्भर बनेंगी. एक महिला ने कहा अब हमें किसी के सहारे की जरूरत नहीं. मुख्यमंत्री ने हमें अपने पैरों पर खड़ा होने का अवसर दिया है. वहीं दूसरी महिला ने कहा हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आभारी हैं और चाहेंगे कि वे आगे भी बिहार के मुख्यमंत्री बने रहें. महिलाओं का उत्साह और प्रधानमंत्री के संवाद से मिली प्रेरणा इस योजना को और प्रभावी बनाती है. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना न केवल आर्थिक सहयोग दे रही है बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने का मार्ग भी प्रशस्तकररहीहै.

भागलपुर से डबलू कुमार की रिपोर्ट--