बड़ी कार्रवाई : बेतिया पुलिस ने 78 ATM कार्ड के साथ साइबर क्राइम गिरोह के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
BETIYA ME CYBER CRIME GIROH KA UDBHEDAN. BETIYA ME CYBER CRIME GIROH KA UDBHEDAN.

बेतिया-जिले की मझौलिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है और साइबर क्राइम से जुड़े गिरोह का खुलासा किया है,और 78 एटीएम और 17 मोबाइल समेत कई अन्य समान बरमाद किया है.

मिली जानकारी के अनुसार मझैलिया पुलिस ने वाहन जांच के दौरान दुबौलिया चौक स्थित दो बाइक पर सवार चार साइबर क्राइम अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.इनके पास से 78 एटीएम कार्ड,एक आई फोन, 17 एंड्रॉयड मोबाइल,कई पासबुक एवं चेक बुक बरामद किया है.

इस कार्रवाई को लेकर थानाध्यक्ष अशोक साह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई वाहन जांच के दौरान सुगौली से आ रहे दो बाइक पर चार सवार को दुबौलिया चौक स्थित तलाशी लेने पर 20 अलग अलग बैंकों के 78 एटीएम कार्ड, एक आई फोन सहित 17 एंड्रॉयड मोबाईल फोन पासबुक चेकबुक सहित स्कुटी व प्लसर बाइक बरामद किया गया है.गिरफ्तार अपराधियों में श्रीनगर पूजहाँ थानांतर्गत झौआ टोला निवासी राहुल कुमार,बैरिया थानान्तर्गत पखनहा बाजार निवासी राजु राम, मझौलिया थानान्तर्गत जौकटिया पप्पु कुमार उर्फ अदित्य कुमार तथा दीपक उर्फ आर्यन कुमार है।इनसे पुछताछ के दौरान कई तरह की जानकारी मिली है जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है.