बेटी की शादी से पहले घर में लगी भीषण आग : शादी का सामान और नगदी जलकर खाक, भुक्तभोगी ने प्रशासन से की शादी में सहयोग की मांग
चतरा :बड़ी खबर चतरा से है जहां प्रतापपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति की बेटी की शादी से ठीक पहले उनके घर में भीषण आग लग गई. इस हादसे में शादी के लिए जमा किया गया लाखों रुपये का गृहस्थी का अनाज,कपड़ा और नकद जलकर खाक हो गया. घटना के बाद पीड़ित परिवार के व्यक्ति ने स्थानीय प्रशासन से शादी में सहयोग करने की मांग की है.
बताया जा रहा है कि प्रतापपुर थाना क्षेत्र निवासी चंद्र यादव की बेटी की शादी से ठीक पहले उनके घर में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. अगलगी की घटना में शादी के लिए जमा किया गया लाखों रुपये का गृहस्थी का अनाज,कपड़ा और नकद जलकर खाक हो गया. यह घटना दोपहर में तब घटीजब पूरे परिवार के सदस्यों ने विवाह उत्सव की तैयारियों में जुटे थे. चन्द्र यादव ने एक-एक पाई जोड़कर बेटी की शादी के लिए दहेज का सामान और नकदी एकत्र की थी. अचानक घर में आग लगने से पूरा सामान राख हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की गई,लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था. आग का धधक इतनी तेज थी कि एक बकरी भी मौके पर जलकर खाक हो गई.
आश्चर्य की बात यह है कि अब तक इस घटना की जानकारी ना तो प्रतापपुर पुलिस को लगी है और ना ही प्रतापपुर अंचल अधिकारी विकास कुमार टुडू को. हालांकि परिजनों ने बताया आग कैसे लगी यह हमलोगों को पता नहीं है. इस हृदयविदारक घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है.
आगामी17को बहन की शादी से पहले लूट गया मेरा परिवार,स्थानीय प्रशासन से शादी में सहयोग की मांग
घर में आग लगी की घटना के बाद भुक्तभोगी चंद्र यादव के बड़े पुत्र ने मीडिया से अपील करते हुए स्थानीय प्रशासन से सहयोग की मांग की है. उन्होंने कहा है कि आगामी17को हमारी बहन की शादी थी जिसको लेकर मेरा पूरा परिवार लगभग तैयारी कर चुका था और शादी के लिए कपड़ा, राशन और घर में रखे नगद भी जलकर खाक हो गया है. ऐसे में इस अगलगी की घटना के बाद मेरा पूरा परिवार सड़कों पर आने के लिए मजबूर हो गया है. मैं प्रतापपुर प्रखंड के शासन प्रशासन से मांग करता हूं कि आगामी17मई को हमारी बहन के विवाह में कुछ सहयोग किया जाए जिससे हमारे घर की शादी संपन्न हो सके.
अगलगी की घटना के बाद भी स्थानीय शासन प्रशासन को नहीं है कोई सूचना.
ऐसे आग लगने से पूरे परिवार में चीख पुकार मचने लगी जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की लाखों हजारों कोशिश के बावजूद भी घर में रखे सामान को नहीं बचाया जा सका. लेकिन चिंता की बात यह है आग लगने के घंटों बाद भी स्थानीय शासन प्रशासन को इसकी सूचना तक नहीं हैं.
चतरा से कुमार चंदन की रिपोर्ट ---