बेड़ो में नदी पर बना डायवर्सन बहने से सड़क बंद : विधायक शिल्पी नेहा ने शुरु की नि:शुल्क दो बस सेवा, बच्चों में खुशी
रांची:जिले के मांडर प्रखंड के पचपदा में जोरदार बारिश होने से बिरगोड़ा नदी पर बने डायवर्सन बह जाने से नवाटाड स्कूल जाने वाले छात्रों की परेशानियों को देखते हुए मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने नि:शुल्क दो बस सेवा शुरु किया है. विधायक ने गुरुवार सुबह हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया है.
आपको बता दें कि पिछले दिनों बारिश होने से बिरगोड़ा नदी पर बना डायवर्सन बह गया. डायवर्सन बह जाने से बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी हो रही थी. मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने बच्चों को विद्यालय आने जाने में हो रही परेशानी को देखते हुए गुरुवार से नि:शुल्क दो बस सेवा शुरु किया है. एक बस पचपदा गांव से और एक बस नरकोपी रेलवे स्टेशन के पास से चलेगी. बस में जाने के लिए बच्चों को स्कूल का आई कार्ड दिखाना होगा.
बता दें कि बिरगोड़ा नदी पर बने डायवर्सन बहने से सड़क बंद हो गई थी.मजबूरन में स्कूली छात्र ट्रेन में जान जोखिम में डाल कर स्कूल जाते थे. अब विधायक द्वारा निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध कराने से छात्रों,अभिभावकों एवं ग्रामीणों में खुशी है.