मिली सफलता : सामूहिक प्रयास से बेगूसराय शूटआउट मामले के चारों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार..

Edited By:  |
begusarai shootout update.all accused arrested begusarai shootout update.all accused arrested

Begusarai:बिहार के बेगूसराय में मंगलवार को हुई फायरिंग मामले में चारों आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.गिरफ्तार आरोपियों के नाम युवराज,अर्जुन,सुमित और केशव है.पूरे मामले की जानकारी आज बेगूसराय के एसपी योगेन्द्र कुमार प्रेस कांफ्रेस करके देगें.

मिली जानकारी के अनुसार सभी चारों आरोपियों की गिरफ्तारी बेगूसराय समेत अन्य इलाकों से की गई है.एक आरोपी केशव की गिरफ्तारी जमुई के झाझा से हुई है जबकि एक अन्य अर्जुन की गिरफ्तारी बेगूसराय के साहेबपुर कमाल क्षेत्र की गई है.दो अन्य आरोपी सुमित और युवराज को एसटीएफ की टीम ने बेगूसराय से गिरफ्तार किया है.इस गिरफ्तारी को लेकर पूरे बिहार की नजर लगी हुई थी क्योंकि इस घटना की वजह से बिहार की विधि व्यवस्था और नीतीश कुमार के सुशासन पर सवाल खड़े किए जा रहे थे.

ये भे पढे..बेगूसराय गोलीमारी मामले में अपडेट.

https://klnk.in/49d5a2

बताते चलें कि मंगलवार को दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने बेगूसराय जिले के समस्तपुर बोर्डर के पास बछवाड़ा से पटना जिले के बोर्डर चकिया तक करीब 30 किलोमीटर के रेंज पर कई जगहों पर अंधाधुन फायरिंग की थी जिसमें 10 राहगीर को गोली लगी थी और इसमें एक की मौत हो गई थी.बिहार में इस तरह की पहली घटना थी,जिसकी वजह से इसकी चर्चा पूरे देश में हो रही थ.सूबे के मुखिया नीतीश कुमार और राज्य की पुलिस ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया था.और एक साथ कई टीम बनाई गयी थी.स्थानीय एसपी एवं डीआईजी के साथ ही एसटीएफ,साइबर सेल एवं वैज्ञानिक अनुसंधान की टीम को लगाया गया था..इन सभी टीमों के सामूहिक प्रयास से पहले सभी चारों आरोपियों का फोटो वायरल कर ईनाम की घोषणा करते हुए आमलोगों से सहयोग की अपील की गई और फिर इनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई.

तत्काल बेगूसराय की जांच टीम सभी आरोपियों से पुछ्ताछ कर रही है.पुछताछ में इस तरह की घटना को अंजाम देने की पीछे की वजह जानने का भी प्रयास किया जा रहा है क्योंकि इस मामले में सीएम नीतीश कुमाम ने खुद साजिश की आशंका जताई थी.


Copy