बेगूसराय में महिला सिपाही की मौत : प्रसव के बाद बिगड़ी हालत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप
बेगूसराय : खबर है बेगूसराय से जहां निजी अस्पताल में प्रसव के बाद महिला सिपाही की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोमराम मच गया। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है।
मामला बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां मल्हीपुर गांव निवासी महिला सिपाही 26 वर्षीय कविता कुमारी का कल रात निजी अस्पताल में प्रसव कराया गया था। इस दौरान ही अत्यधिक रक्तस्राव के बाद उसे इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां मंगलवार सुबह उसकी इलाज के दौरान ही मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है प्रसव के दौरान डॉक्टर की लापरवाही से अत्यधिक रक्तस्राव हुआ। मामला बिगड़ने पर मरीज को बेगूसराय रेफर किया गया जहां रक्त देने के बावजूद महिला सिपाही की मौत हो गई। बता दें कि महिला सिपाही कविता कुमारी की शादी पटना जिले के बिहटा निवासी सुमित कुमार के साथ हुई थी । दोनों पति-पत्नी मधुबनी में मंडल कारा में सिपाही के पद पर कार्यरत है। वहीँ महिला सिपाही की मौत की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है।