बेगूसराय में जमीन विवाद को लेकर बवाल : दो पक्षों में खूब चले लाठी-डंडे, घंटों तक इलाका बना रणक्षेत्र

Edited By:  |
begusarai me jameen vivad ko lekar bawal begusarai me jameen vivad ko lekar bawal

बेगूसराय : खबर है बेगूसराय से जहां बेगूसराय में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में ना सिर्फ जमकर लाठी-डंडे चले बल्कि एक घंटे तक इलाका रण क्षेत्र बना रहा। आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस कदर दर्जनों की संख्या में दो पक्षों के महिला पुरुष आपस में एक दूसरे पर लाठी डंडे और ईट बरसा रहे हैं। मारपीट का यह लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल ।


मामला बलिया थाना क्षेत्र के भगतपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर पप्पू पासवान और गंगो पासवान के बीच मारपीट शुरू हुई। मारपीट रण क्षेत्र में बदल गया जब दोनों तरफ के लोग लाठी-डंडे से एक दूसरे पर हमला करने लगे। इस मारपीट में महिलाएं भी पीछे नहीं रहे और आधा दर्जन से ज्यादा महिलाएं भी लाठी-डंडे लेकर एक दूसरे की पिटाई करते रहे।

बताया जाता है कि भगतपुर गांव में गैरमजरूआ जमीन पर कब्जे को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा है । इससे पहले 19 फरवरी को दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी इसके बाद एक बार फिर 27 फरवरी को दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई है। हालांकि किसी भी पक्ष ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है लेकिन जिस तरह का वीडियो सामने आया है वह घटना को लेकर कई सवाल जरूर खड़ी कर रही है कि ग्रामीण इलाकों में जमीन को लेकर किस कदर से लोग एक दूसरे के जान के प्यासे बन गए हैं और जिस तरीके से मारपीट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है ऐसे में कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है। इस मारपीट में दो लोग को गंभीर चोटे आई थी जिनका इलाज अस्पताल में कराया गया है।