ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ा : बेगूसराय में पंचायत समिति प्रत्याशी की हत्या करने आया अपराधी ऑन स्पॉट पकड़ाया

Edited By:  |
Reported By:
BEGUSARAI ME HATYA KARNE AAYA CRIMINAL ON SPOT PAKRAYA BEGUSARAI ME HATYA KARNE AAYA CRIMINAL ON SPOT PAKRAYA

BEGUSARAI:- पंचायत समिति सदस्य के उम्मीदवार की हत्या के नीयत से पहुंचा एक बदमाश हथियार समेत ग्रामीणों के हत्थे चढ गया जबकि अन्य बदमाश भागने मे सफल रहा।बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाश को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है।

बताया जाता है कि बछवारा थाना क्षेत्र के नैपुर गांव निवासी पूर्व मुखिया चंद्रहास सिंह इस बार पंचायत समिति सदस्य का चुनाव लड़ रहे हैं, 8 दिसंबर को इस इलाके में मतदान होना है इस बीच रविवार की देर रात 5 की संख्या में बदमाश हथियार के साथ चंद्रहास सिंह की हत्या के नियत से उनके घर पहुंचे थे तभी उनका पुत्र जग गया। बदमाश और उम्मीदवार पुत्र के बीच उठापटक हुई जिसके बाद स्थानीय लोग भी काफी संख्या में जुट गए जिसके बाद चार बदमाश वहां से फरार हो गया जबकि एक बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ लिया।उसके पास से पिस्टल भी मिला है और वह समस्तीपुर जिला का रहनेवाला है। घटना की सूचना पर बछवारा थाना पुलिस मौके पर पहुंच आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।वहीं आरोपी हत्या की नीयत से पहुंचने से इंकार कर रहा है और भैंस चोरी करने के नियत से वहां पहुंचने की बात कह रहा है।पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।