बेगूसराय में बच्चे की मौत के बाद भारी बवाल : परिजनों ने अस्पताल पर लगाया लापरवाही का आरोप, किया सड़क जाम

Edited By:  |
Reported By:
begusarai me bachche ki maut ke bad bhari bawal begusarai me bachche ki maut ke bad bhari bawal

बेगूसराय : खबर है सामने आ रही है बेगूसराय से जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल काटा है। जानकारी मिल रही है कि बच्चे का इलाज अस्पताल में पिछले 15 दिनों से चल रहा था।

मामला नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव का है जहां इलाज के क्रम में ही एक बच्चे की मौत हो गई। जानकारी मिल रही है कि स्वर्गीय घूरन तांति का 12 वर्षीय पुत्र गोपाल कुमार को बुखार और दर्द की शिकायत पर चांदपुरा गांव स्थित आयुष हेल्थ केयर में इलाज के लिए ले जाया गया था जहां डॉक्टरों ने उसका 15 दिन पहले अपेंडिक्स का ऑपरेशन किया था। आपरेशन के 10 दिन के बाद भी बच्चे की हालत बिगड़ने लगी तो परिजन डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर अस्पताल पहुंच विरोध प्रदर्शन किया जिसके बाद स्थानीय लोगों की पहल पर उसे आपरेशन करने वाले डॉक्टर के द्वारा इलाज के लिए पटना पीएमसीएच भेजा गया जहां गुरुवार की शाम उसकी मौत हो गई।

वहीँ बच्चे की मौत से नाराज परिजनों ने चांदपुरा गांव पहुंच आयुष हेल्थ केयर अस्पताल के सामने शव रखकर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने परिजनों को काफी समझा बुझाकर जाम को खत्म कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुरुआत में परिजन मुकदमा करने के लिए तैयार नहीं थे और मुआवजे की मांग कर रहे थे। लेकिन बाद में काफी समझाने बुझाने के बाद पर जान केस करने के लिए तैयार हुए।

मौके पर मौजूद स्थानीय मुखिया ने कहा कि फर्जी तरीके से ग्रामीण इलाकों में बिना रजिस्ट्रेशन के डॉक्टरों के द्वारा अस्पताल चलाया जाता है जहां इस बच्चे की ऑपरेशन के बाद गलत इलाज से मौत हो गई है। थाना अध्यक्ष अमित कांत ने कहा कि परिजनों के शिकायत पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।