बेगूसराय में आकाशीय बिजली का कहर : विभिन्न इलाकों में ठनका गिरने से 5 लोगों की गई जान, घटना से मचा कोहराम
बेगूसराय : बड़ी खबर बेगूसराय से है जहां जिले में सुबह से रुक रुक कर हो रही हल्की बारिश के बीच ठनका गिरने से अलग-अलग इलाकों में 5 व्यक्तियों की मौत हो गई. वहीं तीन लोग घायल हो गए हैं जिनका इलाज अस्पतालों में चल रहा है.
पहली घटना बलिया थाना क्षेत्र के भगतपुर गांव की है जहां भुसा लाने खेत जा रहे पति पत्नी पर ठनका गिर गया जिसमें पति की मौके पर मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल है. मृतक की पहचान भगतपुर निवासी 60 वर्षीय विराल पासवान के रूप में की गई है जबकि उसकी पत्नी जितनी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई है. परिजनों ने बताया कि बिराल पासवान एवं उनकी पत्नी अपने घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर खेत में पड़ा गेहूं का भूसा लाने आज सुबह साढ़े सात बजे जा रहे थे. इसी दौरान दोनों वज्रपात की चपेट में आ गए. घटना की सूचना मिलते ही पहुंची डायल-112 ने दोनों को बलिया पीएचसी लाया जहां विराल पासवान को मृत घोषित कर दिया, जबकि पत्नी का इलाज चल रहा है.
दूसरी घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के मानोपुर गांव की है जहां महिलाएं और बच्चियां बुधवार सुबह शौच के लिए खेत की ओर गई थी, तभी बारिश के साथ ठनका गिरा जिसकी चपेट में आने से मानोपुर निवासी रामकुमार सदा की 3 वर्षीय पुत्री अंशु कुमारी की मौत हो गई. घटना में उसकी बहन आंचल कुमारी भी गम्भीर रूप से जख्मी हुई है. घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है. वज्रपात की तीसरी घटना में एक युवक की मौत हो गई. यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गांधी ग्राम सूजा की है. मृतक की पहचान कामो महतो के 45 वर्षीय पुत्र पंकज महतो के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि सुबह में करीब 10 बजे पंकज अपने दरवाजे के बाहर था. तभी वज्रपात की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वज्रपात की चौथी घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में हुई है जहां की वज्रपात की चपेट में आने से सन्हा पश्चिम निवासी कालो पासवान की पत्नी 55 वर्षीय इंदिरा देवी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इंदिरा देवी आज खेत में गेहूं काटने गई थी. इसी दौरान अचानक वज्रपात होने से उसकी चपेट में आने से मौत हो गई. घटना के बाद साथ में काम करने गए मजदूरों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सहित आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
पांचवीं घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के सीहमा गांव की है. जहां वज्रपात की चपेट में आने से सिहमा गांव निवासी80वर्षीय जनार्दन महतो की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जनार्दन महतो अपने खेत में थे. इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद परिजनों में जहां कोहराम मचा हुआ है,वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. इस मामले में सहायक जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी राजू कुमार ने बताया कि रात से ही बेगूसराय में बारिश हो रही है. आज सुबह से अलग-अलग जगह पर पांच लोगों की मौत हुई है जिसमें बलिया,साहेबपुर कमाल,भगवानपुर,बेगूसराय और मटिहानी प्रखंड में यह घटना घटी है. सभी शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और आपदा के तहत हर पीड़ित परिवार को चार-चार लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा.
बेगूसराय से सौरभ कुमार की रिपोर्ट---