बेगूसराय का जवान नौशेरा सेक्टर में शहीद : 1माह पूर्व ही जम्मू में हुई थी पोस्टिंग

Edited By:  |
Begusarai ka jawan naushera sector me shaheed Begusarai ka jawan naushera sector me shaheed

बेगूसराय जिले का लाल आर्मी का लेफ्टिनेंट श्रृषि रंजन सिंह जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में लैंडमाइन विस्फोट में शहीद हो गया। बेगूसराय शहर के वार्ड 16 पिपरा के रहने वाले राजीव रंजन सिंह के एकलौते पुत्र लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार शहीद हो गए।

घटना की पुष्टि शनिवार की शाम छह बजे सेना के द्वारा घर के सदस्य को फोन कर दी गई। घटना की खबर सुनते ही पूरे घर में कोहराम मच गया। लेफ्टिनेंट ऋषि की मां का रो रो कर बुरा हाल हो चुका है।

वही घटना की खबर सुनकर आसपास के लोग और उनके जाने वाले उनके घर पहुंचकर मां पिताजी को ढांढस बंधा रहे हैं। छ माह पूर्व श्रृषि सेना की नौकरी की ज्वाइन किया था और एक महीने पहले ही जम्मू कश्मीर में पोस्टिंग हुई थी।

शहीद एक भाई और दो बहन थी। शहीद की बड़ी बहन और बहनोई भी सेना में हैं।शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि की छोटी बहन की शादी 29 नवंबर को तय थी और श्रृषि 22 नवंबर को छुट्टी में घर आने वाला था।

ऋषि के शहीद होने पर उनके मामा सुदर्शन सिंह ने कहा कि सेना मुख्यालय से घर में फोन कर ऋषि के शहीद होने की जानकारी दी गई है । दो भाइयों के परिवार में घर का इकलौता चिराग ऋषि था। उसके जाने से घर वाले काफी दुखी हैं लेकिन गर्व भी है देश की रक्षा में ऋषि की शहादत हुई है।