BIG NEWS : 70 हजार रुपये घूस लेते बीडीओ गिरफ्तार, विजिलेंस की टीम ने दबोचा

Edited By:  |
Reported By:
 BDO arrested taking bribe of Rs 70 thousand  BDO arrested taking bribe of Rs 70 thousand

GAYA : गया के फतेहपुर प्रखंड के बीडीओ राहुल कुमार रंजन को विजिलेंस की टीम ने 70 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है. उनकी गिरफ्तारी शहर के एसडीओ कार्यालय के समीप से की गई. बीडीओ पर ग्रामीण विकास योजना को ऑनलाइन करने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप था. योजना 2023 से जुड़ा था, जो अब तक पेंडिंग पड़ा था.

इस संबंध में विजिलेंस डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि फतेहपुर प्रखंड के उप प्रमुख रणधीर कुमार यादव ने शिकायत दर्ज कराई थी. जांच के दौरान शिकायत सही पाई गई, इसके बाद निगरानी टीम ने जाल बिछाकर आज बीडीओ को रिश्वत लेते पकड़ लिया. इस बीच निगरानी की टीम आरोपी बीडीओ को अपने साथ लेकर पटना रवाना ही गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीडीओ राहुल कुमार रंजन डेढ़ साल से फतेहपुर में तैनात किये गए थे. वे औरंगाबाद के रहने वाले हैं. वहीं, फतेहपुर प्रखंड के उप प्रमुख सह शिकायतकर्ता रणधीर कुमार यादव ने बताया कि जो योजना पूरी हो चुकी है, उसके एवज में बीडीओ पैसे की मांग कर रहे थे, साथ ही नई योजनाओं को लेकर भी रिश्वत की मांग की थी. कुल 70 हजार रुपए की मांग उन्होंने की थी, जिसके बाद इसकी शिकायत हमने निगरानी की टीम को किया था.

उन्होंने कहा कि योजना धरातल पर लाने के एवज में ये पैसे की मांग लगातार कर रहे थे. जब योजना धरातल पर नहीं आ पाती है तो स्थानीय जनता के आक्रोश का सामना हमें करना पड़ता है. लाचार होकर हमने इसकी शिकायत निगरानी विभाग को की, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई है.