बाउंड्री विवाद को सुलझाने गई पुलिस पर हमला : थाना प्रभारी एवं सीओ को आई चोटें, मामले में 5 गिरफ्तार
चतरा : बड़ी खबर चतरा से जहां जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के पदमपुर में स्कूल एवं मंदिर की बाउंड्री को लेकर उत्पन्न विवाद को सुलझाने गई पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों के बीच हाथापाई का मामला सामने आया है. ग्रामीणों और पुलिस के बीच हुई झड़प में थाना प्रभारी और अंचलाधिकारी को चोटे आई हैं. वहीं मामले में पुलिस ने 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि टंडवा के पदमपुर गांव स्थित स्कूल के बाउंड्री को लेकर निविदा निकाली गई थी जिसका कार्य किशोर रजक नामक संवेदक के द्वारा किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि उक्त विवाद स्कूल के बगल में खाली पड़े जमीन में बाउंड्री को लेकर उत्पन्न हुआ था. बताया जा रहा है कि उक्त जमीन सराढू के सच्चिदानंद सिंह सहित अन्य का है. इस पर उनके द्वारा बॉउंड्री करने पर रोक लगाया गया था. इसी को लेकर ग्रामीणों के द्वारा विवाद उत्पन्न किया गया था जिसको सुलझाने के लिए पुलिस प्रशासन की टीम शुक्रवार को मौके पर पहुंची थी. पुलिस प्रशासन की टीम ने उत्पन्न विवाद और पुलिस की टीम पर हाथापाई किए जाने के मामले में मामला दर्ज करने के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है. इसके अलावा दर्जनों अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. वहीं ग्रामीणों ने मामले को लेकर समाहरणालय परिसर में पहुंचकर उपायुक्त को आवेदन सौंपा है. इसमें ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन की टीम पर अभद्र व्यवहार करने के साथ-साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया है. डीसी से शिकायत करने पहुंची महिलाओं का कहना है कि पुलिस प्रशासन की टीम के द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार करने के साथ-साथ मारपीट की गई जिसमें कई महिलाओं के कपड़े फटे और वे चोटिल हुई है.
चतरा से कुमार चंदन की रिपोर्ट-