बाढ़ में छात्रों का हंगामा : अधिक फीस लेकर भी नहीं किया रजिस्ट्रेशन, पंडारख के इस स्कूल में मचा बवाल

Edited By:  |
Reported By:
barh ke pandarakh me chhatron ka hangama barh ke pandarakh me chhatron ka hangama

बाढमें पंडारक प्रखंड के कोंदी उच्च विद्यालय में दसवीं क्लास की छात्र-छात्राओं का अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं होने पर स्कूल के गेट पर हंगामा किया। छात्रों का आरोप है कि प्रभारी प्रधानाचार्य से जब रजिस्ट्रेशन के बारे में पूछते हैं। तो टालमटोल करते हैं। वही कुछ छात्रों का आरोप है कि अन्य हाई स्कूल में रजिस्ट्रेशन के लिए ₹500 एडमिशन के लिए ₹400 रुपया लिया गया है लेकिन कोंदी हाई स्कूल में एडमिशन में ₹500 और रजिस्ट्रेशन में 610 रुपए लिया गया। उसके बावजूद भी अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ।

रजिस्ट्रेशन नहीं होने से छात्र छात्राओं काफी परेशान है। रजिस्ट्रेशन का समय भी काफी कम बचा हुआ है। इससे छात्र को अपने भविष्य की चिंता है। वहीं छात्रों का आरोप है। कि हम लोग रजिस्ट्रेशन के पैसा दे चुके हैं। लेकिन ऑनलाइन नहीं दिख रहा है। वही प्रभारी प्रधानाचार्य से बच्चों की मुलाकात नहीं होती है। जिससे उनको सही स्थिति का पता नहीं चल रहा। इस बाबत जब स्कूल के टीचर विद्यासागर से बात की गई। तो उन्होंने बताया कि हमें कुछ मालूम नहीं है। इस बाबत जब प्रभारी प्रधानाचार्य से बात की तो उन्होंने बताया कि बच्चों का आरोप बे बुनियाद है। बच्चों के रजिस्ट्रेशन के लिए ही हम स्कूल से बाहर थे।