खुशी में मातम : बारात जा रहे साला-बहनोई की एक साथ हुई मौत से मचा हड़कंप..
Edited By:
|
Updated :24 May, 2022, 12:53 PM(IST)


DESK:-बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से है जहां रिश्तेदार की शादी में बारात जा रहे साला-बहनोई की दुखद मौत हो गई.इस मौत के बाद शादी की खुशी में मातम छा गया..वहीं मृतक परिवार में चीख-पुकार मची हुई है.इस मौत की वजह से एक साथ दो परिवार में मातम छाया हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के रुप्पनपट्टी चौक के समीप की जहां शादी में बाइक से बाराती बनकर जा रहे साला-बहनोई को सामने से आ रही तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिसकी वजह बाइक पर सवार साला-बहनोई की मौके पर ही मौत हो गई.इसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया.