JHARKHAND NEWS : डोली नहीं घर से उठी अर्थी, दुल्हन ने किया सुसाइड
डोली नहीं घर से उठी अर्थी, दुल्हन ने किया सुसाइड, मातम में पूरा गांव
चतरा: एक तरफ बारात के स्वागत की तैयारियां चल रही थीं दूसरी तरफ दुल्हन ने आत्महत्या कर ली। घटना प्रतापपुर थाना क्षेत्र के टंडवा गांव की है। बिगयु उरांव ने अपनी बेटी परमिला कच्छप की शादी चंदवा के सुरली गाँव में तय किया था। रविवार को बारात आनी थी। परिवार समेत पूरा गांव बारात की स्वागत की तैयारी कर रहा था। टेंट लगे थे, जयमाल स्टेज तैयार था, इंतजार था तो बस दूल्हे का, लेकिन तभी ये पता चला कि परमिला बेहोश हो गयी है। आनन फानन में लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परमिला की बहन ने बताया कि रात में वो किसी से फोन पर बात कर रही थी और उसी के बाद उसने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। इस बीच बारात भी गांव पहुंची, गांववालों ने बारातियों को समझा बुझाकर वापस भेजा। हालांकि तो पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ भी माना जा रहा । फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन किया जा रहा है।
चतरा से चंदन की रिपोर्ट