नहाने गई 3 बच्चियां तालाब में डूबी : एक-दूसरे को बचाने में गई सबकी जान, मचा कोहराम


बांका : बड़ी खबर है बांका से जहां तालाब में नहाने गई 3 बच्चियां काल के गाल में समां गई। बताया जा रहा है कि ये बच्चियां एक दूसरे को बचाने के चक्कर में गहरे पानी में चली गई और डूब गई। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में कोहराम मच गया। एक साथ 3 लाश देख पूरा गांव सहम गया।
मामला बांका के राहाट थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां बाभनगामा गांव में तालाब मे डूबने से तीन बच्ची की दर्दनाक मौत हो गयी l तीनो बच्ची घर के पास तालाब मे खेलने के दौरान नहाने चली गयी l काफी देर तक ज़ब बच्ची धर नहीं पहुंची तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की तालाब मे बच्ची को नहाने की सुचना पर ग्रामीणों ने तालाब मे खोज की ओर तीनो बच्ची का शब बरामद किया l
वहीं तीनों शवों की पहचान बाभन गामा गाँव के बकील मंडल के दो पुत्री डोली कुमारी एबं किरण कुमारी तथा संजय मंडल की पुत्री बेबी कुमारी के रूप की गयी l घटना की सूचना पर बराहाट पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया l