बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर विरोध : जमशेदपुर के अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन, पीएम के नाम ज्ञापन सौंप हिन्दुओं की सुरक्षा की लगाई गुहार

Edited By:  |
bangladesh sarkaar ke khilaf jamkar virodh bangladesh sarkaar ke khilaf jamkar virodh

जमशेदपुर:बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में अब जमशेदपुर के अधिवक्ताओं ने भी मोर्चा खोल दिया है. अधिवक्ताओं ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए वहां रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा की गुहार लगाई है.

इस मामले में जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बोलाई पांडा ने बताया कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को याद रखना चाहिए कि जब-जब वहां मुसीबत आयी तो भारत सरकार और यहां के लोगों ने मदद किया. आज वहां हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है और वहां की अंतरिम सरकार मूकदर्शक बनी हुई है.