BIHAR NEWS : ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर रविवार को बंदी का ऐलान


रोसड़ा (समस्तीपुर):- रोसड़ा रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी के एक्सप्रेस रेल ठहराव की मांग को लेकर आज रोसड़ा बाजार को स्वत बंद रखा गया है। हजारों की संख्या में रोसड़ा के विभिन्न संगठन के युवा, दुकानदार,व्यवसायियों दुकानदार आम जनता दलगत भावनाओं से उठकर कर बंदी का समर्थन कर रहे है। रोसड़ा के गांधी चौक से पैदल मार्च निकाल महावीर चौक, गुदरी बाजार रोसड़ा थाना के रास्ते बड़ी दुर्गा स्थान चौक होते सिनेमा चौक पहुंच सभा करेंगे। समर्थन में उतरे युवाओं ने कहा की रोसरा कभी उत्तर भारत के प्रमुख मंडियों के नाम से जाना जाता था।
आज भी देश-विदेश के कबीर पंथियों के लोगों का यह रोसड़ा धार्मिक स्थल है। समस्तीपुर जिले में रोसरा एक प्रमुख स्थान होने के बावजूद भी रोसरा से गुजरने वाले लंबी दूरी के एक भी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं है। रोसरा में लंबी दूरी के एक्सप्रेस ट्रेन अमृत भारत जैसे कई ठहराव की मांग को लेकर कई बार स्थानीय विधायक और जनप्रतिनिधि को भी शिकायत किया गया। लेकिन आज तक स्थानीय सांसद और विधायक के साथ साथ सभी राजनैतिक पार्टी के द्वारा जूठा आश्वासन देकर रोसड़ा वासियों को ठगते ही आ रहे है।
जनप्रतिनिधियों के द्वारा रोसड़ा को हमेशा ही अपेक्षा के रूप में देखा गया है। इसलिए रोसरा की आम जनों ने यह निर्णय लिया है कि रोसरा में रेलवे स्टेशन पर ट्रेन ठहराव की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन करेंगे। इसी करी में आज रोसरा को स्वत बंद रखकर शांतिपूर्वक पैदल मार्च निकाल विरोध जता रहे है। युवाओं ने कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो आगे भी आंदोलन जारी रहेगा। आंदोलन में मौजूद युवाओं ने कहा कि अभी तो आंदोलन की शुरुआत हुई है। मांग पूरा नहीं हुआ तो और भी आंदोलन का रूप तेज किया जाएगा।
रोसड़ा (समस्तीपुर)से रंजीत मिश्रा की रिपोर्टर