BIHAR NEWS : देर रात GMCH पहुंच कर तेजस्वी यादव ने औचक निरीक्षण कर सरकार पर साधा निशाना

Edited By:  |
Tejashwi Yadav reached GMCH late at night and conducted a surprise inspection and targeted the government Tejashwi Yadav reached GMCH late at night and conducted a surprise inspection and targeted the government

पूर्णिया:-नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादवप्रधानमंत्री की आगमन से ठीक एक रात पहलेपूर्णिमा के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने जीएमसीएच का औचक निरीक्षण किया और स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि अस्पताल में मरीजों को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं।


इस दौरान उनकी सोशल मीडिया टीम वीडियो बनाती रही और और नेता तेजस्वी जीएमसीएच की हालत बयां करते रहे। कभी मरीजों से मिले तो कभी मरीज का हाल जाना तो कभी जीएमसीएच की बदहाली की बात कही। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा की स्वास्थ्य मंत्री अमंगलकारी है और ऐसे स्वास्थ्य मंत्री पर लानत है।तेजस्वी यादव ने कहा, "इलाज जो है नाम का कुछ नहीं। बस केवल जो है प्रचार ही हो रहा है और कुछ नहीं हो रहा है।" उन्होंने यह भी बताया कि अस्पताल में285 में से केवल20% स्टाफ ही मौजूद है। बेडशीट बदलने जैसे सामान्य नियम का भी पालन नहीं हो रहा है। उन्होंने'मिशन60 डेज़' और'रेफरेंस पॉलिसी' का पालन न होने पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि प्रधानमंत्री के आगमन से पहले एक बोर्ड को ढका गया था।


निश्चित रूप से प्रधानमंत्री के आगमन से ठीक एक रात पहले तेजस्वी के यहां आने की सियासी मायने भी हैं। एक तरफ नरेंद्र मोदी सीमांचल के24विधानसभा क्षेत्र को साधने के लिए अपने मंच से कोशिश करेंगे और विकास की बात करेंगे तो दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष पूर्णिया के जीएमसीएच के हालात को बता कर लोगों को संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं की कुछ भी अच्छा नहीं है ।