मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग की बड़ी उपलब्धि : महुली घाट दियारा क्षेत्र से भारी मात्र मे अवैध विदेशी शराब बरामद


आरा:-जिलापदाधिकारी भोजपुर श्री तनय सुल्तानिया के आदेश पर मद्यनिषेध विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के बिरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में सहायक आयुक्त मद्यनिषेध श्री रजनीश को गुप्त सूचना मिली की महुलीघाट दियारा क्षेत्र मे अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है ।
सहायक आयुक्त मद्यनिषेध, भोजपुर द्वारा निरीक्षक प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। महुलीघाट के दिया क्षेत्र मे छापेमारी के दौरान झलास में तिरपाल से छिपाकर रखा उत्तर प्रदेश निर्मित विदेशी शराब एंव बियर भारी मात्रा में बरामद किया गया जिसमेकिंगफिशर स्ट्रॉन्ग बियर 500 मिली
का648पीस, रॉयल स्टेज सुपीरियर व्हिस्की 750 मिलीका96पीस, जो कुल744पीस में396.000लीटर अवैध विदेशी शराब जप्त किया गया। जप्त शराब का बाजार मूल्य करीब5लाख के करीब आँका गया। जप्त शराब उत्तर प्रदेश निर्मित है। छापेमारी दल में निरीक्षक प्रकाश चंद्र, अवर निरीक्षक शिवम कुमार झा, सहायक अवर निरीक्षक रवि कुमार एवं सहायक अवर निरीक्षक राजकुमार राजा, के साथ साथ मद्यनिषेध सिपाही, सैप और होमगार्ड के जवान सामिल थे।
मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा हैं। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा- सहायक आयुक्त मद्यनिषेध रजनीश।
आरा से विवेक कुमार की रिपोर्ट