BREAKING NEWS : यौन शोषण का मामला आया सामने,वीडियो वायरल की धमकी देकर दुष्कर्म


सहरसा:-शर्मसार करने वाली घटना सहरसा कोरलही का है जहां यौन शोषण का मामला सामने आया है। विरोध करने पर पूरे परिवार पर हमला कर जख्मी कर सदर अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।
रमन कुमार पिता अनिल शर्मा निवाशी कोरलही वार्ड44ने सहरसा सदर थाना को लिखित आवेदन देकर कहा कि मैं रांची में परिवार का भरण पोषण के लिए मजदूरी करता हूं। जब वापस घर आया तो मेरी पत्नी ने मुझे बताया कि एक पड़ोसी देव कुमार शर्मा पिता विद्यानंद शर्मा अपनी भाभी मधु देवी पति गजेन्द्र शर्मा के साथ मिलकर मेरे साथ बलपूर्वक शारीरिक संबंध बनाया,फिर भाभी मधु देवी ने उस कुकृत्य का वीडियो बनाया।
साथ किसी को बोली तो वीडियो वायरल कर दूंगा बोलकर पत्नी को डराया। कालांतर में वीडियो को वायरल कर देने के नाम पर लगातार महीनों दरिंदे देव कुमार मेरे पत्नी के साथ बलात्कार करता रहा। थाने में आवेदन देने के चलते रास्ते में जब मैं घर लौट रहा था गजेन्द्र शर्मा और देव कुमार शर्मा कुछ अपरिचितों के साथ मिलकर मेरे ओर परिवार के साथ मिल कर मार पीट किया,जिसमें रॉड वो लाठी का इस्तेमाल कर पूरे परिवार को घायल कर दिया। इस धमकी के साथ की अगर केस आगे बढ़ाया या हमारा नाम कहीं आया तो पूरे परिवार को जान से मार दूंगा।
सहरसा से शशि मिश्रा की रिपोर्ट