बिहार सरकार का बड़ा एक्शन : राजस्व एंव भूमि सुधार विभाग में तबादले पर लगाई रोक, बड़े पैमाने पर हुआ था सीओ, बंदोबस्त पदाधिकारी समेत कई पदाधिकारियों का ट्रांसफर-पोस्टिंग

Edited By:  |
Reported By:
Ban on transfer in Revenue and Land Reforms Department, transfer-posting of many officials including CO, settlement officer was done on a large scale Ban on transfer in Revenue and Land Reforms Department, transfer-posting of many officials including CO, settlement officer was done on a large scale

Desk: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बड़े पैमाने पर हुए तबादले को बिहार सरकार ने रोक लगा दी है। सरकार की ओर से अभी-अभी एक लेटर जारी कर तमाम उन तबादलों पर रोक लदा दी गई है, जिसे हाल ही की गई थी। जिसको लेकर विभाग एकबार फिर सुर्खियो में है।

दरअसल, विभाग में बड़े पैमाने पर सीओ, बंदोबस्ती पदाधिकारी, चकबंदी पदाधिकारी, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, प्रभारी बंदोबस्त पदाधिकारी, राजस्व अधिकारी, कानूनगो, सहायक चकबंदी पदाधिकारी का ट्रांसफर-पोस्टिग हुई थी । जिसको लेकर 30 जून को आदेश भी जारी कर दिया गया था।


तबादले में बड़े पैमाने की अनियमितता की शिकायत मिलने पर सरकार की ओर से कार्रवाई की गयी। जिसको लेकर लेटर भी जारी कर दिया गया है। लेटर में साफ तौर पर कहा गया है कि 30 जून के आदेश के आलोक में किए गए सभी ट्रांसफर-पोस्टिंग को निरस्त किया जाता है।


बता दें कि इसके पूर्व भी विभाग ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर चर्चा में रहा है। अचानक सरकार की ओर से रोक लगा दी गई थी। तत्कालीन मंत्री रामनारायण मंडल और रामसूरत राय की चर्चा उस दौरान काफी हुई थी। ट्रांसफर-पोस्टिंग में बड़े पैमाने पर धांधली की शिकायत की बात कही गई थी।