बाजार से कम कीमत पर मिलेंगे अच्छे प्रोडक्ट : झुमरी तिलैया में आदित्य विजन के नए स्टोर का खरीदारी करने वाले पहले ग्राहक ने किया उद्घाटन
कोडरमा: झुमरी तिलैया में आज आदित्य विजन के93वें स्टोर का शुभारंभ किया गया. आदित्य विजन के निदेशक निशांत प्रभाकर की मौजूदगी में इस स्टोर से खरीदारी करने वाले पहले ग्राहक ने दीप प्रज्वलित कर आदित्य विजन के इस नए स्टोर का उद्घाटन किया. कोडरमा के झुमरीतिलैया शहर में आदित्य विजन का यह स्टोर मुख्य बाजार में अवस्थित है. यहां पर एक ही छत के नीचे तमाम इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद की सुविधाएं लोगों को दी जाएगी.
बाजार से कम मूल्य के अलावे आसान किस्तों में इस स्टोर से लोग टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, एसी, गीजर की खरीदारी कर सकते हैं. बाजार की अपेक्षा यहां लोगों को खरीदारी पर 10% का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. झुमरी तिलैया के इस स्टोर में विभिन्न ब्रांड के इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद उपलब्ध है और फ्री होम डिलीवरी के साथ इंस्टॉलेशन की सुविधा भी ग्राहकों को दी जा रही है. इसके अलावा आदित्य विजन की ओर से ग्राहकों को खरीदारी पर 20% तक का कैशबैक दिया जा रहा है.
कंपनी के निदेशक निशांत प्रभाकर ने बताया कि झारखंड में यह आदित्य विजन का14वां स्टोर है जहां पर लोगों को खरीदारी के एक बेहतर अनुभव के साथ कई तरह के छूट और लाभ दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि छोटे शहरों में भी लोगों को खरीदारी का बेहतर अनुभव होता है और उसकी अपेक्षा रखते हुए आदित्य विजन अपने इस93स्टोर का शुभारंभ किया है. वहीं कोडरमा के झुमरी तिलैया स्टोर मैनेजर मनीष वर्मा ने बताया कि एक ही छत के नीचे लोगों को तमाम तरह की सुविधाएं प्रदान की जा रही है और इस स्टोर में समाज के हर तबके के रेंज के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों का स्टॉक मौजूद है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बिहार में आदित्य विजन के प्रति लोगों ने विश्वास जताया है. झारखंड में भी पिछले6महीने में आदित्य विजन के14स्टोर खोले गए हैं और यहाँ भी ग्राहकों का विश्वास भी लगातार बढ़ रहा है.