आमंत्रण देकर मर्डर : बहुभोज में मस्ती कर बाहर निकल रहा था हत्या का आरोपी..तभी दनादन होने लगी फायरिंग..फिर क्या हुआ ?
Begusarai:-शादी के बाद बहुभोज में आमंत्रण देकर हत्या के आरोपी की हत्या कर दी गई.. हत्या के प्रतिशोध में हत्या की यह वारदात बेगूसराय के बलिया के मुसेचक गांव की है।
बताया जाता है कि मुसेचक गांव निवासी दिलीप यादव को गांव के ही एक शादी समारोह के बाद आयोजित बहुभुज में साजिश कर बुलाया गया। आरोप यह है कि बहु भोज में खाना खाने के बाद जैसे ही दिलीप यादव निकलने लगा तभी 4- 5 की संख्या में बदमाश वहां पहुंच गए और उसे पकड़ कर गोली मार हत्या कर दी.
मृतक के परिजनों का आरोप है कि दिलीप यादव के पिता की हत्या कुछ वर्ष पहले की गई थी।उसके बाद 2020 में दिलीप यादव के पिता के हत्या के आरोपी रॉबिन यादव की हत्या कर दी गई थी,जिसमें दिलीप यादव को भी आरोपी बनाया गया था।
बीती रात दिलीप यादव को बहुभोज में बुलाया गया और और गोली मार कर हत्या कर दी गई..इसमें मृतक रॉबिन यादव के परिजनों और रिश्तेदारों पर हत्या का आरोप लगा है.
घटना की सूचना पर बलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को जब्त कर छानबीन में जुट गई है.





