बढी परेशानी : बगहा के चौतरवा में पुल धंसने से वाहनों का आवागमन हुआ बाधित..
Bagha:-बड़ी ख़बर पश्चिम चंपारण ज़िला के बगहा से है जहां चौतरवा में साधु का पुल धंस गया है जिससे बड़ी दुर्घटना होते-होत टल गया है.क्षतिग्रस्त पुल धंसने से इलाके में अफरा तफरी मच गई है..वहीं बड़ा हदसा से बचाव के लिए पूल पर पर भारी वाहनों के आवागमन पर भी फ़िलहाल रोक लगा दिया गया है.
दरअसल यह पुल पहले से ही क्षतिग्रस्त है और प्रशासन ने बोर्ड लगाकर भारी वाहनों के गुजरने पर रोक लगा दी थी।इसके बावजूद पुल धंस गया है जिसके बाद अब तीन पहिया और चार पहिया वाहन का आवागमन भी बंद हो गया है जिससे आस-पास के कई गांव के लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
बतातें चलें कि इस पुल का उपयोग हरदी,नदवा, सलहाबरियरवा, रायवारी महुअवा, झारमहुई, भैरोगंज, बांसगांव मंझरिया समेत भैरोगंज औऱ रामनगर के अलावा बगहा प्रखण्ड मुख्यालय समेत कई पंचायत के लोगो के आने-जाने का मुख्य सड़क है.इस सड़क के पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.