बगहा पहुंचे CM नीतीश : गुरुवार को समाधान यात्रा की करेंगे शुरुआत, सुरक्षा व्यवस्था सख्त

Edited By:  |
Reported By:
bagaha pahuche CM nitish bagaha pahuche CM nitish

बगहा : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने दो दिवसीय प्रवास यात्रा पर बुधवार की शाम पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकिनगर पहुचे। सीएम नीतीश के साथ बिहार सरकार के वित्त मंत्री विजय चौधरी औऱ जल संसाधन मंत्री संजय झा के साथ डीजीपी आर एस भट्टी भी मौजूद हैं । दरअसल सीएम नीतीश कुमार गुरुवार को दरुआबारी से समाधान यात्रा की शुरुआत करने वाले हैं लिहाज़ा पूरा प्रशासनिक अमला चुस्त दुरुस्त है।

वाल्मीकिनगर हवाई अड्डा पर सीएम नीतीश कुमार का भव्य स्वागत किया गया । उसके बाद सीएम नीतीश कारकेट काफिले के साथ इंडो नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर आईबी गेस्ट हाउस पहुँचे जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे । हालांकि इससे पहले सीएम सीधा गण्डक बराज के समीप निर्माणाधीन इंटर नेशनल कन्वेंशनल सेंटर के कार्य स्थल का औचक निरीक्षण करने पहुँचे जहां मौजूद अधिकारियों औऱ कर्मियों से हो रहे निर्माण कार्य में देरी की जानकारी ली इस दौरान मुख्यमंत्री तेवर में दिखे औऱ विभागिये प्रोजेक्ट मैनेजर व अधिकारियों की जमकर फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया उन्होंने ख़ुद फ़ोन पर बात करते हुए प्रोजेक्ट मैनेजर को तलब किया । जल संसाधन विभाग के आईबी स्थित सीएम शूट में नीतीश ठहरेंगे। वहीं इको टूरिज्म का भी जायजा लेते हुए ईको पार्क पहुँचे इसके पहले सीएम ने वाल्मीकिनगर गण्डक बराज का भी निरीक्षण किया।

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वाल्मीकिनगर में कैबिनेट बैठक कर यहां इको टूरिज्म व पर्यटन नगरी को बिहार का कश्मीर बनाने के लिए ख़ास संजिदा हैं लिहाज़ा यहां देश विदेश से आने वाले सैलानियों को रहने सहने में कोई दिक्कतें न हों औऱ वाल्मीकिनगर की सूरत व सीरत बदले यहीं वज़ह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कड़ाके की ठंड में भी स्थल जांच कर निर्माण कार्यो का औचक निरीक्षण कर रहे हैं । वाल्मीकि टाईगर रिज़र्व में सीएम के जंगल सफ़ारी को लेकर वन विभाग प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं अब सीएम जंगल सफ़ारी का लुत्फ़ उठायेंगे औऱ क्षेत्रीय भोजन का आनन्द लेते हुए जंगल कैम्प में झुमटा झूमर व थारू आदिवासियों के पारंपरिक गीत संगीत व नृत्य देखने पहुचेंगें ।