बगहा में दिखी अनोखी वोटर : गाजे बाजे के साथ 2 महिलाओं ने डाला वोट, अधिकारी भी हुए हैरान
बगहा के रामनगर प्रखंड में पंचायत चुनाव छठे चरण का मतदान हो रहा है। लोकतंत्र के इस महोत्सव में सभी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है । मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ी हुई है। नौजवानों से लेकर बुजुर्गों में भी मतदान को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है । सोहसा पंचायत में दो बुजुर्ग महिला मतदान करने के लिए गाजे बाजे के साथ मतदान केंद्र पर पहुंची ।
इसमें हरपुर गांव की 110 वर्षीय मुसमात मुनिया और स्वर्गीय नागेश्वर यादव की 95 वर्षीय पत्नी मुसलमात गुलाइची देवी दोनो मतदान केंद्र पर अपने परिजनों के साथ मतदान करने पहुची । इस दौरान दोनों महिलाओ को कुर्सी पर बैठाकर मतदान केंद्र पर लाया गया ।
दर्जनों की संख्या में लोग इनकों बूथ पर गाजे-बाजे के साथ लेकर पहुंचे। बताया जा रहा है की दोनों वृद्धा ने मतदान करने का इक्छा जाहिर किया है। इस उम्र में भी मतदान के प्रति दोनों वृद्ध महिलाओं का उत्साह देखकर मतदान केंद्र पर मतदान के इंतजार में खड़े लोग भी हैरान रह गए । दोनो महिलाए चलने में असमर्थ है। मौके पर मौजूद अधिकारी भी दोनों वृद्धाओं का मनोबल देख हैरान हो गए।
हालाँकि इस चुनाव में महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर अभी तक हिस्सा लिया है। वहीँ इलाके के कुछ बूथ पर EVM में गड़बड़ी सामने आई थी जिसे दुरुस्त करने के बाद दुबारा मतदान शुरू कराया गया है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण इस इलाकों में मतदान किये जाने की समय सीमा 3 बजे तक ही रखी गयी है।