बड़ी उपलब्धि : 12 वीं ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में दूसरे स्थान पर रहे झारखंड के खिलाड़ियों का भव्य स्वागत

Edited By:  |
badi upalabdhi badi upalabdhi

जमशेदपुर:पश्चिम बंगाल के बांकुरा धर्मशाला में 20 से 22 दिसंबर 2024 तक आयोजित 12 वां ओपन नेशनल एवं सेकंड इंडो नेपाल ओपन इंटरनेशनल ताइक्वांडो और कराटे चैंपियनशिप में झारखंड को दूसरा स्थान मिला. सभी खिलाड़ियों का जमशेदपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया.

आपको बता दें कि 20 से 22 दिसंबर 2024 तक आयोजित 12 वां ओपन नेशनल एवं सेकंड इंडो नेपाल ओपन इंटरनेशनल ताइक्वांडो और कराटे चैंपियनशिप में झारखण्ड दूसरा स्थान पर रहे. प्रतियोगिता में झारखंड को 9 स्वर्ण, 5 रजत और 8 ब्रांज मिला है. जमशेदपुर पहुंचने पर सभी खिलाड़ियों का लोगों ने जोरदार स्वागत किया. यह प्रतियोगिता पश्चिम बंगाल के बांकुरा धर्मशाला में आयोजित किया गया. इसमें 12 राज्य से करीब 430 खिलाड़ियों ने भाग लिया. जमशेदपुर झारखंड से झारखंड ताइक्वांडो एकेडमी एवं सोशल एक्शन के निदेशक रवि शंकर के नेतृत्व में 29 सदस्यीय टीम ने प्रतियोगिता में भाग लिया. टीम के साथ कोच के रूप में आयुष पांडे,समृद्धि मिश्रा,एवं आदित्य कुमार शामिल थे. प्रतियोगिता में रेफरी के रूप में मनप्रीत सिंह,प्रियंका बकिरा मुस्कान मेल गांडी ने शिरकत की. झारखंड के जमशेदपुर की टीम को 9 स्वर्ण,5 रजत 8 ब्रांज पदक मिला है.

जमशेदपुर से विनोद केसरी की रिपोर्ट----