बड़ी सफलता : पुलिस ने फर्जी IT अधिकारी बनकर लूटपाट करने के मामले में 4 अपराधियों को दबोचा

Edited By:  |
badi safalta badi safalta

जमशेदपुर : बड़ी खबर जमशेदपुर से जहां सुंदरनगर थाना क्षेत्र में फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर घर में लूटपाट के मामले में पुलिस ने 4 अपराधियों गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये आरोपियों के पास से सूमो, काले रंग का स्कॉर्पियो, सफेद रंग का ब्रेजा, मोबाइल, ताला तोड़ने वाला गैस कटर एवं हथोड़ी आदि जब्त किये गये हैं. 24 सितंबर को एक व्यक्ति के घर में अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था.


मामले में एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि सुंदरनगर थाना क्षेत्र के जोंड्रा गोड़ा में 24 सितंबर को सुबह एम. जेम्स नामक व्यक्ति के घर में अपराधियों के द्वारा बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था. घटना में गहना और कुछ नगदी की लूट हुई थी. मामले में ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. जिसमें पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चार अपराधियों को धर दबोचा है. गिरफ्तार अपराधियों में अजय पूर्ति, कांडे तिरिया, कमलेश तिरिया, परमित पूर्ति आदि शामिल हैं और अन्य लोगों की तलाश जारी है. पकड़े गये बदमाशों के पास से एक सूमो, काले रंग का स्कॉर्पियो, एक सफेद रंग का ब्रेजा, मोबाइल, ताला तोड़ने वाला गैस कटर, हथोड़ी आदि बरामद हुआ है. सभी ने अपना अपराध कबूल किया है.