बड़ी सफलता : जमशेदपुर पुलिस ने रंगदारी मांगने समेत अन्य मामलों में शामिल 4 अपराधियों को दबोचा

Edited By:  |
badi safalta badi safalta

जमशेदपुर: बड़ी खबर जमशेदपुर से है जहां पुलिस ने रंगदारी मांगने और लूट की घटना समेत अन्य मामलों में संलिप्त 4 आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये इन लोगों के पास से कई सामान, एक देशी पिस्टल,दो कारतूस सहित कई मोबाइल जब्त किया गया.

मामले में एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेस वार्ता कर बताया कि इन चोरों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रंगदारी मांगने और लूट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे.एक व्यापारी से रंगदारी मांगने की शिकायत पुलिस को मिली. इसके बाद ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग के नेतृत्व में गठित पुलिस की टीम ने इन चारों को पकड़ा है.पकड़े गये आरोपियों के पास से कई सामान के साथ एक देशी पिस्टल,दो गोली सहित कई मोबाइल बरामद किया गया है.इन चारों पर ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों में ग्रामीण व्यापारियों से रंगदारी मांगने का आरोप है.साथ ही कई थाना क्षेत्रों में लूट की घटना को अंजाम देने का भी आरोप है.सभी आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.फिलहाल चारों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

जमशेदपुर से विनोद केशरी की रिपोर्ट---