बड़ी सफलता : बोकारो पुलिस ने गांजा और ब्राउन शुगर बिक्री मामले में 3 अपराधियों को दबोचा, बड़ी मात्रा में नशे का सामान बरामद
बोकारो: बड़ी खबर बोकारो से है जहां पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा और ब्राउन शुगर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मामले में 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में नशे का सामान बरामद किया है.
बताया जा रहा है कि04अक्टूबर की सुबह बोकारो पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम सिजुआ तालाब के पास दो युवक मोटरसाइकिल खड़ा कर गांजा और ब्राउन शुगर का पुड़िया बनाकर बेच रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर डीएसपी मुख्यालय के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल ने घेराबंदी कर दोनों युवकों को मोटरसाइकिल समेत पकड़ लिया. तलाशी में1.540किलो गांजा, 10पुड़िया ब्राउन शुगर और850रुपये नगद बरामद हुए. पुलिस की पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे बारी कॉपरेटिव कॉलोनी के अनिरुद्ध साव उर्फ हित से गांजा खरीदते हैं.
निशानदेही पर अनिरुद्ध साव के घर छापेमारी में10.400किलो गांजा,हुंडई वेन्यू कार,इलेक्ट्रॉनिक तराजू, 7939रुपये नगद समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में अनिरुद्ध साव,मो0फैज अकरम और मो0मतलुब आलम शामिल हैं. पुलिस ने कुल11.940किलो गांजा, 10पुड़िया ब्राउन शुगर और अन्य सामान जब्त किया है.