बड़ी सफलता : नवादा पुलिस ने इलेक्ट्रिक दुकान में मालिक के साथ मारपीट एवं फायरिंग मामले में 2 अपराधियों को दबोचा

Edited By:  |
badi safalta badi safalta

नवादा:बड़ी खबर बिहार के नवादा से है जहां पुलिस ने दुकान मालिक के साथ मारपीट और फायरिंग मामले में संलिप्त 2 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. 25 जुलाई 2025 को हिसुआ थाना क्षेत्र के दरबार चौक स्थित इलेक्ट्रिक दुकान में घटना हुई थी.

बताया जा रहा है कि हिसुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत दरबार चौक स्थित इलेक्ट्रिक दुकान में 25.07.2025 को अज्ञात अपराधियों ने डकैती का प्रयास किया. विरोध करने पर बदमाशों ने दुकान मालिक के साथ मारपीट व फायरिंग की. घटना की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नवादा पुलिस द्वारा कांड उच्च स्तरीय जांच आरंभ करते हुए गठित विशेष टीम ने सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी अनुसंधान तथा मानवीय आसूचना के आधार पर आरोपितों की पहचान की और लगातार छापेमारी कर दिनांक 03.08.2025 को जहानाबाद से 02 अभियुक्तों अभिषेक कुमार उर्फ विशाल कुमार एवं आयुष कुमार उर्फ राजीव रंजन को पकड़ा.

उक्त दोनों गिरफ्तार अपराधकर्मियों का जहानाबाद जिले के कई थानों में पूर्व से कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ जारी है एवं अन्य संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है.

पटना से राजीव रंजन की रिपोर्ट--