बड़ी सफलता : देवघर पुलिस ने अलग अलग इलाकों से 4 साइबर अपराधियों को किया अरेस्ट
देवघर : बड़ी खबर देवघर से जहां जिले की साइबर पुलिस ने तीन थाना इलाकों पथरोल थाना क्षेत्र के लेढ़वा और कुशहा समेत करों थाना इलाके के तुलसीटांड और पालोजोरी थाना क्षेत्र के पत्थरघटिया गांव में छापेमारी कर फरार चल रहे ठग समेत 4 शातिर जलसाजों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए तीनों जलसाजों के पास से 5 मोबाइल, 8 फर्जी सिमकार्ड, 2 एटीएम कार्ड समेत 2 कियोस्क कार्ड भी बरामद किया है.
मामले में देवघर साइबर पुलिस ने बताया कि करों और पथरोल थाना इलाके के रहने वाले 3 ठगों को लेकर साइबर थाने में लगातार सूचना मिल रही थी. इसको लेकर साइबर कॉप्स ने इन्हें दबोचने की प्लानिंग की और मौका देखते ही तीनों को उनके ठिकानों से धर दबोचा.
पकड़े गए सभी शातिर फ्रॉड गूगल सर्च इंजन के कस्टमर केयर हेल्पलाइन सर्विस पर एयरटेल पेमेंट बैंक का ऐड डालकर सर्च इंजन को ऑप्टिमाइज कर बैंकिंग डिटेल्स हासिल कर ठगी किया करते थे. साथ ही, फर्जी फोनपे कस्टमर केयर पदाधिकारी बनाकर उपभोक्ताओं को कैशबैक का झांसा देकर और सहायता के तौर पर फंसे हुए रूपयों को वापस करने के नाम पर लोगों से ठगी कर लिया करते थे. इतना ही नहीं पालोजोरी तारा क्षेत्र से पकड़े गए छोटू अंसारी नाम का युवक खानपान सेवा के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले जोमैटो एप में आईफोन की मदद से कस्टमर का बैंक खाता लॉगिन कर ग्राहकों को झांसे में लेता था और बैंकिंग डिटेल हासिल कर उन्हें कंगाल बना डालता था. छोटू अंसारी के उपर देवघर के साइबर थाना में कांड संख्या 57/23 दर्ज हैं और इस मामले में छोटू फरार चल रहा था. बहरहाल, चार शातिर ठगों को उनके अंजाम तक पहुँचा कर फिलहाल जिले की साइबर पुलिस भले ही राहत की सांस ले रही हो लेकिन, बाहर आजाद घूम रहे इनके गुर्गे को भी जब तक पुलिस उनके अंजाम तक नहीं पहुंचाती तब तक पुलिस की सिरदर्दी यूँ ही बरकरार रहेगी.