बड़ी सफलता : धनबाद पुलिस ने ऑनलाइन ठगी कर रहे 2 शातिर साइबर अपराधियों को रंगेहाथ दबोचा
धनबाद: बड़ी खबरधनबाद से है जहां पुलिस ने साइबर अपराध से जुड़े 2 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये अपराधियों के पास से कुल13मोबाइल,दर्जनों सिम कार्ड समेत बैकअप चार्जर और कई बैंक पासबुक जब्त किया गया.
बताया जा रहा है कि वरीय पुलिस अधीक्षक ह्रदीप पी जनार्दनन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय2संदीप गुप्ता के निर्देशानुसार पूर्वी टुंडी थाना प्रभारी मदन चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पूर्वी टुंडी के लटानी ग्राम के दास टोला में छापेमारी करते हुए ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे दो साइबर अपराधियों को रंगेहाथ पकड़ा है.
मामले मेंवरीय डीएसपी2संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि लटानी ग्राम के दास टोला निवासी प्रेम प्रकाश दास साइबर अपराध की वारदात को अंजाम दे रहा है.सूचना के बाद पूर्वी टुंडी थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने गुरुवार की देर शाम लटानी स्थित प्रेम प्रकाश दास के घर पर छापेमारी कर मौके से आरोपी प्रेम प्रकाश दास व उसके रिश्तेदार (साला) गोविंदपुर अपर बाजार निवासी संजय रविदास उर्फ़ बंटी को उस वक़्त रंगे हाथ दबोचा जब वह दोनों आरोपी ठगी की वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तलाशी हेतु स्थानीय निवासियों से सहयोग की अपील की. परन्तु कोई भी स्वतंत्र गवाह बनने को तैयार नहीं हुआ. इसके उपरांत पुoअoनिoराधे बाड़ा एवं पुoअoनिoपगान मुर्मू को स्वतंत्र गवाह बनाकर जब कमरे की तलाशी ली गई तो मौके से कुल13मोबाइल,दर्जनों सिम कार्ड समेत एक बैकअप चार्जर को बरामद किया गया. वहीं तलाशी के दौरान ही पुलिस को मौके से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद हुए. इसमें सैकड़ों बैंक खाता,मोबाइल नंबर से जुडी जानकारी दर्ज है. दोनों आरोपी इन्हीं बैंक खातों से जुडी जानकारी के आधार पर ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. गिरफ़्तारी के बाद पुलिस द्वारा जांच में जानकारी हासिल हुई कि दोनों गिरफ्तार अपराधकर्मी पिछले कुछ समय से ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. दोनों अपराधियों ने साइबर ठगी की कई वारदतों को अंजाम देते हुए अब तक कई लोगों को अपना शिकार बनाया है. फिलहाल गिरफ्तार दोनों अपराधियों समेत कुल तीन व्यक्तियों के खिलाफ पूर्वी टुंडी थाना प्रभारी द्वारा धारा413/419/420/467/468/471/120बी भाoदoवि एवं66B, 66C, 66D,आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल दोनों अपराधी के खिलाफ पूर्व में कोई मामला दर्ज नहीं है.