बड़ी सफलता : पुलिस ने कई राज्यों के 150 लोगों से ठगी करने वाले साइबर अपराधी को धर दबोचा

Edited By:  |
Reported By:
badi safalta badi safalta

गढ़वा : बड़ी खबर गढ़वा से जहां पुलिस ने नगर उंटारी थाना क्षेत्र के चेचरिया से एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. दो लोगों ने इसकी ऑनलाइन शिकायत गढ़वा पुलिस से की थी. इसके बाद एसपी ने कार्रवाई की है.


बताया जा रहा है कि पुलिस ने बिहार, झारखण्ड और राजस्थान के 150 लोगों से ठगी करने के आरोप में गढ़वा थाना क्षेत्र के चेचरिया से अखिलेश नामक साइबर अपराधी को धर दबोचा है. साइबर अपराधी वेबसाइट बनाने के नाम पर लोगों से ठगी किया करता था. उसने अब तक पांच से छह सौ लोगों को मैसेज भेजकर डेढ़ सौ लोगों से ठगी कर चुका है.


बिहार के हाजीपुर एवं राजस्थान के जयपुर के दो लोगों ने इसकी शिकायत ऑनलाइन गढ़वा पुलिस से की थी. इसके बाद एसपी दीपक पाण्डेय ने प्रशिक्षु डीएसपी के नेतृत्व एक टीम गठित कर इसका खुलासा किया. एसपी ने बताया कि शिकायत मिली थी कि गढ़वा का एक साइबर अपराधी है जो देश के विभिन्न राज्यों के लोगों से वेबसाइट बनाने के नाम पर ठगी किया है. इसकी सूचना मिली तो पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी साइबर ठग को पकड़ लिया. अभी जांच जारी है.



Copy