बड़ी सफलता : पुलिस ने ट्रक चालक से लूट मामले में 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Edited By:  |
badi safalataa badi safalataa

सरायकेला : बड़ी खबर सरायकेला से जहां चांडिल कपाली टीओपी पुलिस ने ट्रक चालक से मोबाइल एवं रुपये लूटने के आरोप में छापेमारी कर 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटा हुआ मोबाइल,नगद 1200 रुपये और कार जब्त किया गया.

मामले में चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गत 29 अगस्त को पुड़ीसीली मोड़ के पास अज्ञात अपराधी ने ट्रक चालक से मोबाइल एवं 3500/ रुपया लूट लिया था. तकनीकी साक्ष्यों के सहयोग से अविनाश महन्ती भालुभासा, शशिकांत सिंह बोलाईडीह एवं संतोष सिंह बिरसा नगर को गिरफ्तार किया गया तथा इनके पास से लूटा हुआ मोबाइल, नगद 1200 रुपये जब्त किया साथ ही कांड में प्रयुक्त होण्डाई आई-20 कार भी जब्त कर लिया है.